कौशाम्बी, जनवरी 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। सेंट्रल इक्वीपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से जिले की पुलिस ने 97 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह मोबइल फोन चोरी, स्नेचिंग या फिर खो गए थे। तकरीबन 24.25 लाख रुपये कीमत के बरामद सभी मोबाइल फोन सोमवार को एसपी ने उनके स्वामियों को सौंप दिए। मोबाइल पाकर धारकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिले के विभिन्न थानों पर अलग-अलग तिथियों में 97 लोगों ने अपना मोबाइल फोन चोरी होने, खोने या फिर छीने जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों व सीसीटीएनएस टीम ने सर्विलांस एवं मेनुअल इनपुट की सहायता ली। सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल फोन ट्रैक किए गए। तकनीकी के बेहतर इस्तेमाल से सभी 97 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए। तस्दीक कर सोमवार की दोपहर मोबाइल स्वा...