गुमला, जून 21 -- गुमला। स्कूली स्तर पर फुटबॉल की प्रतिष्ठित जिलास्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल का आयोजन 24-26जून तक मुख्यालय के संत इग्नासियुस हाईस्कूल व संत पात्रिक हाईस्कूल मैदान में खेला जायेगा। बालक वर्ग के अंडर-15 व अंडर-17 के साथ-साथ बालिका वर्ग के अंडर-17 के जिलास्तरीय मुकाबले में सहभागिता को लेकर इन दिनों प्रखंड स्तर के स्कूली मुकाबले खेले जा रहे है। सभी आयुवर्ग में प्रखंड स्तर पर विजेता का खिताब अपने नाम करने वाली स्कूलों की टीमों को जिलास्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने प्रखंड के प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा। पिछले दिनों कामडारा,पालकोट,रायडीह सहित कई प्रखंडों में प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। जिलास्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में बालक-बालिका विजेता टीम राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में ...