चतरा, अप्रैल 25 -- चतरा, प्रतिनिधि। इस वर्ष हज पर जाने वाले 24 यात्रियों को वैक्सीन लगाया गया। यह वैक्सीन डॉ. अजहर ने लगाया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में चतरा जिले से लगभग 24 लोग पवित्र हज यात्रा के लिए सऊदी अरब मक्का शरीफ जाएंगे। वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सिमरिया, बेलगड्डा, पीतीज चतरा, शहर के लाइन मोहल्ला अब्दुल जब्बार, मोहम्मद होजैफा, मोहम्मद काशिफ, मोहम्मद जुल्फिकार, मोहम्मद इकबाल कई लोग शामिल है। बताया गया कि यह वैक्सीन हज यात्रा के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का हिस्सा है, जो यात्रियों को संक्रामक रोगों से सुरक्षित रखने में मदद करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...