गोरखपुर, मई 26 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुटहवाइनार में स्थित लग्न उत्सव की दुकान की मालिक अनीता गुप्ता पत्नी राधेश्याम गुप्ता के मकान के अंदर घुसकर चोरों ने आलमारी को तोड़कर 24 हजार नगदी समेत दो लाख के जेवर चोरों ने चुरा लिया। अनीता गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खोराबार क्षेत्र के केवटलिया निवासी राधेश्याम गुप्ता फुटहवाइनार में ही मेन रोड पर लग्न उत्सव नाम से एक दुकान खोले है। इसका संचालन इनकी पत्नी अनीता गुप्ता करती हैं। रविवार की रात चोरों ने घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी इतनी सफाई से की गई कि परिवार के लोग घर मे सो रहे थे और उनको चोरी की भनक तक नहीं लगी। जब सब लोग सुबह सोकर उठे तो घर मे चोरी की जानकारी हुई। अनीता देवी ने बगल के एक दुकानदार पर शक व्यक्त किया है। पुलिस ...