भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, नेशनल माइनॉरिटीज डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (एनएमडीएफसी) टर्म लोन योजना तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत वितरित ऋण की राशि की वसूली में गति लाने तथा ऋणधारकों को ऋण की वापसी की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 से 29 नवम्बर तक ऋण वसूली शिविर का आयोजन जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में किया जाएगा। सहायक निदेशक ने बताया कि शिविर के माध्यम से ऋणियों को अपने ऋण की राशि समय पर चुकाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। ताकि वे सरकार द्वारा संचालित इन लाभकारी योजनाओं से पुनः लाभान्वित हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...