चम्पावत, नवम्बर 21 -- चम्पावत। सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन 24 से 27 नवंबर तक जनस्वास्थ्य और नशामुक्ति मिशन अभियान चलाया जाएगा। फाउंडर ट्रस्टी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने बताया कि फाउंडेशन 25 को बनबसा और 26 नवंबर को सिप्टी सैंदर्क में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाएगा। बताया कि 25 को टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज और 27 नवंबर को एसएसजे परिसर चम्पावत में नशा मुक्ति सम्मेलन होगा। उन्होंने सभी से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...