बलरामपुर, जनवरी 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर विकास खंड में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने खंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार को नगर क्षेत्र के इंटर कालेजों का सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया है। बीईओ सियाराम वर्मा को हरैया सतघरवा ब्लाक का सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। बीईओ घनश्याम वर्मा को पचपेड़वा, बीईओ अशोक कुमार पाठक को बलरामपुर, बीईओ विनय चौधरी को गैंड़ासबुजुर्ग एवं बीईओ रमेश चंद्र मौर्य को श्रीदत्तगंज का सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी के साथ शमशेर सिंह राणा को गैंसड़ी का बीईओ, सुनीता वर्मा को उतरौला की बीईओ एवं बीईओ स्वामीन...