मुरादाबाद, फरवरी 19 -- मुरादाबाद। कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि जनपद में द्वितीय कुष्ठ रोग संबंधी जागरुकता अभियान 24 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। जिसमें जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय समिति व ब्लाक स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता गठन किया जाएगा। इस अभियान के तहत आशा तथा पुरुष क्षेत्रीय स्वयं सेवक अथवा फील्ड लेवल वर्कर की 14 दिवसीय अभियान जिसमें एक टीम द्वारा प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में 15 से 20 घर एवं लगभग 100 व्यक्तियों तथा नगरीय क्षेत्र में 20 से 25 घर एवं लगभग 125 व्यक्तियों के परीक्षण किए जाने हेतु दृष्टिगत सर्वे टीम का गठन किया जाएगा। प्रत्येक टीम को ग्रामीण क्षेत्र में 15 से 20 घर तथा नगरीय क्षेत्र में 20 से 25 घर प्रतिदिन की दर से क्षेत्र का आवंटन किया जाना है, जोकि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार घट ...