प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज। महिलाओं में एचपीवी के संक्रमण से होने वाले सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मामले के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज में आकांक्षा समिति व रोटरी क्लब की ओर से एक साथ मिलकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है l इस बारे में डॉ. अंकिता राज ने सोमवार को मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन को जानकारी दी। डॉ. अंकिता राज ने बताया कि आकांक्षा समिति इस मुहिम को आगे बढ़ाने में कार्य कर रही है और इसके लिए 24 व 25 सितंबर को दो दिवसीय विशेष कैम्प लगाकर एचपीवी टीकाकरण कराया जाएगा। दो दिवसीय कैंप में दो हजार बच्चियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है l उन्होंने कहा कि इस अभियान को धीरे- धीरे प्रमोट कर आगे बढ़ाया जाएगा और जनपद की नौ से 14 वर्ष आयु वर्ग की सभी बच्चियों का टीकाकरण कराकर जनपद को संतृप्त किया जाएगा l इ...