बगहा, फरवरी 23 -- बेतिया,विधि संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 कानून लाने की तैयारी के विरोध में जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता 24 एवं 25 फरवरी को कार्य का बहिष्कार करेंगे। शनिवार को ऑडिटोरियम में आयोजित आमसभा में संघ के सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष एगेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन का नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर बिल कानून में तब्दील हो गई तो अधिवक्ताओं के हितों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करेगा। श्री मिश्र ने सरकार से अपील की अगर बिल को वापस नहीं लिया गया तो हम लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। रैफुल आज़म ने कहा कि यह कानून अधिवक्ताओं के मौलिक स्वतंत्रता ,एकता, अखंडता को खंडित करने तथा दमन करने के आशय से लाया जा रहा है...