फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एक कंपनी पर करीब 24 लोगों से करीब तीन करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। आरोप है कि कंपनी संचालकों ने मंहगे उपहार, गुजरात में उपहार स्वरूप प्लॉट आदि देने का झांसा देकर करोड़ों रु़पये निवेश करा दिए। पुलिस के अनुसार फतेहाबाद निवासी नरेश कुमार, धर्मपाल सिंह, राजपाल, प्रवीन केशव, प्रवीन कुमार, हिसार निवासी सत्यवीर सोनी, रामनिवास, शैलेश वर्मा, हरदेश यादव, कमल यादव, जय सिंह, अभिषेक, सूरज, पानीपत निवासी विनय आदि ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि प्रवीन कदम व प्रवीन मुजाल नामक व्यक्ति आठ जनवरी को हिसार पहुंचकर समीर राहने के कहानुसार अपने जानकारों को बुलाया। इसके बाद समीर राहने ने आने वाले लोगों को अपनी कंपनी के बारे में बताया...