अररिया, दिसम्बर 14 -- पटेगना। ताराबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर शाम 24 लीटर चलाई देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में देशी चलाई शराब ले जाया जा रहा है। पुलिस ने देर शाम क्षेत्र के बीड़ी चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग शुरू की। इस बीच एक बाइक सवार पुलिस को देखते हीं बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते बाइक सवार को दबोच लिया। तलाशी में बैग से पालीथीन में बंद कुल 24 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना लाया तथा आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को कारोबारी को जेल भेज दिया। कारोबारी की पहचान सिमराहा थाना क्षेत्र के वार्ड 11 अंतर्गत गुरमीह गांव निवासी स्व. बिट्टू दास के पुत्र अजय कुमार ऋषिदेव के रूप में की गई।

हिंदी हिन्...