सहरसा, मई 16 -- महिषी एक संवाददाता । जलई ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुम्हरा गांव में छापेमारी कर 24 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया है। अंधेरे का फायदा उठाकर गृहस्वामी आरोपी कारोबारी घर के पीछे के रास्ते से भागने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी को कुम्हरा गांव में अंग्रेजी शराब होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर ओपी अध्यक्ष ने एएसआई मो. हुसैन व पुलिस बल को गन्तव्य स्थल पर जाकर सत्यापन का निर्देश दिया । ओपी अध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस बल कुम्हरा गांव पहुंची, जहां पुलिस ने कुम्हरा निवासी संतोष सिंह के घर व आंगन का तलाशी लेना शुरू किया। उसके आंगन से पुलिस ने 24 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। ग्लॉन्दर टच ब्रांड की बरामद शराब में 750 एमएल का 17 तथा 375 एमएल का 30 बोतल शराब शामिल है। जबतक पुलिस ...