उरई, दिसम्बर 11 -- कोंच। नगर के गांधी नगर में 24 लाख रुपये से बनने वाली तीन सौ मीटर लंबी सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन और नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने पूजा-अर्चना कर सड़क निर्माण की शुरुआत कराई और कहा कि यह सड़क क्षेत्र के आवागमन को सुगम बनाएगी। गुरुवार को मोहल्ला गांधी नगर में 24 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का भूमिपूजन किया गया। ईओ मोनिका उमराव ने बताया कि सड़क निर्माण की जिम्मेदारी रक्तदन्ता फर्म एट को दी गई है, जो तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूरा करेगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में गांधी नगर के सभासद महेंद्र कुशवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सहित विनोद सोनी, रवि कुशवाहा, अनिल वर्मा, अशोक गुर्जर, सुनील कांत तिवारी और शिवसिंह कुशवाहा मौजूद रह...