अमरोहा, नवम्बर 22 -- अमरोहा, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी आबादी में करीब 24 लाख रुपये की लागत से तीन सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। चार-चार सीट वाले शौचालयों में महिला, पुरूष व दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। नगर पालिका ने शौचालयों के निर्माण की कवायद तेज कर दी है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में शौचालयों के निर्माण की कवायद की जा रही है। इसी कवायद में जोया रोड पर वन स्टॉप सेंटर के बराबर में चार सीट वाले शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा जिला न्यायालय परिसर में भी चार सीट वाले शौचालय का निर्माण कराया जाएगा ताकि कोर्ट आने वाले फरियादियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। आम लोगों की सहूलियत के लिए जोया रोड पर ही चार सीट वाले एक अन्य शौचालय का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए नगर पालिका ने जगह चिन्हित...