भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले के 24 लाख मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। इसको लेकर तमाम बूथों के बीएलओ को प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है। जो घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और आवश्यक कागजात की मांग करेंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान 26 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान फॉर्म नहीं भरने वाले का नाम मतदाता सूची से काट दिया जाएगा। वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोट डालने से वंचित रह जाएंगे। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को कई प्रखंडों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम जगदीशपुर प्रखंड की सैनो पंचायत में चल रहे पुनरीक्षण काम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गणना प्र...