फिरोजाबाद, सितम्बर 14 -- फिरोजाबाद। जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों को सशक्त और सुदृण बनाने के लिए लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। गांवों में रहने वाले लोगों का जीवन सहज और सुविधाजनक बन सके, इसलिए 24 लाख की लागत से 65 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कराया है। पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत अपने गांवों में अंतिम संस्कार की सुविधा प्रदान करने के लिए अंत्येष्टि स्थलों के विकास और रखरखाव में सक्रिय भूमिका निभाती है। जबकि राज्य सरकार इस प्रक्रिया को वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग प्रदान करती है। इसी क्रम में जिले में 186 आरआरसी केंद्र संचालित है। घरों के निकलने वाले कूड़े को एकत्रित कर इन केंद्र पर लाया जाता है। जहां पर गीले कचरे, सूखे कचरे, प्लास्टिक, कांच इत्यादि को अलग-अलग किया जाता है। छांटे गए कूड़े से कंपोजिट खाद बनाई जाती है और इ...