मेरठ, अक्टूबर 14 -- देहलीगेट थाना क्षेत्र के नील की गली से एक बंगाली कारीगर 180 ग्राम के सोने के हार लेकर करीगर फरार हो गया। बंगाली कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सोने की कीमत 24 लाख रुपये बताई जा रही है। नील की गली निवासी शहराफ मलिक ने बताया कि उसकी सोने के जेवरात बनाने की दुकान है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हुगली ग्राम आइमा पहाडपुर तारकेश्वर का रहने वाला है। उसका सोने के जेवरात की छिलाई कर डिजाइन बनाने का काम है। दुकान पर काम करने वाले मौ. आजुल मलिक व उसके भाई मौ. यासीन मलिक ने कारीगर काजी मुशर्रफ रहमान निवासी रामपाडा जंगीपाडा हुगली को चार दिन पहले काम पर रखवाया था। कारीगर को 180 ग्राम के आठ पीस सोने के कंगन छिलाई के लिए दिए। दुकान मालिक किसी काम से चला गया। वापस आया तो मुशर्रफ वहां नहीं था। सोने के कंगन भी नहीं थे। उसने आजुल...