गढ़वा, नवम्बर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के रंका रोड स्थित साईं नेत्रालय एंड हॉस्पिटल चश्मा घर में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत साईं नेत्रालय एंड हॉस्पिटल चश्मा घर रंका रोड में 24 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया। उसके बाद उन्हें निःशुल्क भोजन देने के साथ ही चश्मा भी उपलब्ध कराया गया। मौके पर साईं नेत्रालय एंड हॉस्पिटल के निदेशक तौकीर अहमद ने कहा कि साईं नेत्रालय एंड हॉस्पिटल में पिछले कई दिनों से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जा रहा है। मोतियाबिंद कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों का बिना पैसे का ऑपरेशन कर उन्हें चश्मा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला अंधापन नियंत्रण समिति गढ़वा के तत्वावधान में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद के मरीज साईं नेत्रालय...