गया, जून 16 -- गया जी जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने अपराधीक गतिविधि की निगरानी के क्रम में सोमवार को विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम विपुल कुमार सकीन पड़रिया थाना बेलागंज जिला गया बताया। उसके पास रहे बैग एवं ट्रॉली की तलाशी लिए जाने पर विदेशी शराब बरामद हुई। बताया कि शराब को मध्य प्रदेश से ला रहा था। ट्रॉली बैग से 12 बोतल ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की तथा काले रंग के बैग से रॉयल्स स्टेज सुपीरियर व्हिस्की बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...