प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सूरज पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। लगभग 24 बीघे में की गई प्लॉटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया। प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। पीडीए की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र में संकटा प्रसाद द्विवेदी की लगभग 03 बीघा, वकील खान की लगभग 8 बीघा, तनमय विलोर अग्रवाल की दो बीघा लवायन कला में की गई प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। ओम प्रकाश की दो बीघा, प्रमोद तिवारी उर्फ नीलू की दो बीघा मदनुआ में और बबलू पाण्डेय की लगभग पांच बीघा में की गई प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। प्लॉटिंग की गई जमीन की कीमत लगभग 40 करोड़ आंकी गई है। इससे पूर्व सोमवार को अरैल में 25 बीघे में की गई प्लॉटिंग को प...