हाथरस, मई 13 -- 24 पुलिस कर्मी किए इधर से उधर हाथरस। पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई उपनिरीक्षकों और पुलिस कर्मियों को जिले के भीतर इधर से उधर किया है। प्रभारी कस्बा साथा सादाबाद से एसआई रामनरेश को चौकी प्रभारी मेंडू, मेंडू चौकी प्रभारी सनी पंवार को थाना हाथरस जंक्शन भेजा है। वहीं सादाबाद गेट चौकी प्रभारी लख्मी सिंह को प्रभारी कस्बा सादाबाद, एसआई छवि को कोतवाली सदर से सादाबाद गेट चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। लाला का नगला चौकी प्रभारी जंगजीत सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली सदर, एसआई अजयराजपाल को कोतवाली सदर से प्रभारी चौकी लाला का नगला, सादाबाद थाना से यदुनाथ सिंह को प्रभारी चौकी पुरा हाथरस जंक्शन, पुरा चौकी प्रभारी वीर सिंह को खंडेलवाल चौकी सासनी भेजा है। अरविंद सिंह को खंडेलवाल चौकी सासनी से थाना सादा...