फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 9 -- फर्रुखाबाद। खंड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान ने 24 पंचायत सहायकों को नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे गूगल मीट के माध्म से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें वेग, भंगौरा, चांदपुर, हुसैनपुर बांगर, हथौड़ा, जरहरी, नौगांव, रुखैया खालिकदादपुर, कुतबुद्दीनपुर, ईमादपुर समेचीपुर, खलवारा, फतनपुर, सिलसंडा, अमरापुर नगला मकोड़ा, नौली, ढर्रा शादीनगर, पत्योरा, बबना, अठरुइया समेत 24 पंचायत सहायकों ने प्रतिभाग नही किया। इससे शासन की संचालित फैमिली आईडी योजना की समीक्षा नही हो पायी। उन्होंने निर्देश दिया कि दो दिन में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार फैमिली आईडी आवेदन कर सूचना रजिस्टर पर अंकित करते हुए साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें। यदि सुधार नही किया गया तो विभागीय कार्रवाई को ...