कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ ने की बैठक फोटो- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कौशाम्बी कार्यालय सभागार में खंड विकास अधिकारी मनोज वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी 78 बीएलओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बृहद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जरूरी निर्देश बीएलओ को दिये गए। बीडीओ कौशांबी ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में कुल 23 हजार 995 मतदाता डुप्लीकेट हैं। इनका सत्यापन सही तरीके से करना है। इसके लिए खंड विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि 24 नवम्बर तक कार्य पूरा करना है। क्यों कि पांच दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। मौजूद सभी बीएलओ ने बीडीओ को भरोसा दिलाया कि तय अवधि में सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी जितेंद्र शुक्ल, बीएलओ कमले...