गिरडीह, जून 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना में 24 नवनियुक्त चौकीदारों ने शुक्रवार को अपना योगदान दे दिया है। बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने नव नियुक्त चौकीदारों को उनके कार्य और कर्तव्यों का बोध कराया और लोगों के साथ बेहतर व्यवहार रखने की बात कही। बेंगाबाद थाना मे 37 चौकीदारों का सृजित पद था लेकिन 13 चौकीदार ही पदस्थापित थे। जिससे थाना में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नए चौकीदारों की बहाली के बाद 24 नवनियुक्त चौकीदारों द्वारा अपना योगदान दिए जाने से बेंगाबाद थाना में चौकीदारों की कुल संख्या 37 हो गई। थाना प्रभारी द्वारा नव नियुक्त चौकीदारों को सामान्य परेड सहित कई अन्य विशेष ज्ञान की भी जानकारी दी। थाना प्रभारी ने कहा कि नव नियुक्त चौकीदार दो वर्षों तक प्रेक्षण के रूप मे कार्य करेंगें। तत्पश्चात नियुक्ति स...