अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या। टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षक समाज अब निर्णायक संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है। 24 नवंबर को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाला यह धरना अब केवल विरोध नहीं, बल्कि शिक्षक अस्मिता, सम्मान और अस्तित्व की लड़ाई बन चुका है। प्राथमिक शिक्षकसंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में अयोध्या सहित प्रदेशभर के शिक्षक दिल्ली कूच की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए बसें बुक हो चुकी हैं। ट्रेन के रिजर्वेशन कराए जा चुके हैं। वहीं कई शिक्षक अपने निजी वाहनों से इस आंदोलन में भाग लेने जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह आंदोलन केवल किसी संगठन का नहीं, बल्कि पूरे शिक्षक समाज का है। यह संघर्ष नौकरी की सुरक्षा से अधिक आत्मसम्मान और पहचान की लड़ाई है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...