गौरीगंज, अगस्त 4 -- मुसाफिरखाना। गायत्री परिवार की तहसील स्तरीय बैठक में माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी वर्ष (2026) को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। कस्बा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित बैठक में 24 देव परिवारों के गठन और साधना युक्त जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया गया। अयोध्या जोन के उपजोन समन्वयक कैलाश नारायण तिवारी ने कहा कि युग परिवर्तन के लिए माता भगवती देवी व पं. श्रीराम शर्मा आचार्य का योगदान अविस्मरणीय है। शांतिकुंज प्रतिनिधि अरुण साहू ने प्रत्येक परिजन को अपने क्षेत्र में 24-24 देव परिवार तैयार करने का संकल्प दिलाया। जनपद समन्वयक डॉ. त्रिवेणी सिंह ने लोगों को 7 सितंबर को शक्तिपीठ अमेठी में आयोजित पारिवारिक सम्मेलन में सहभागिता का आमंत्रण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...