गुमला, नवम्बर 25 -- कामडारा, प्रतिनिधि। पोकला कुदा गेट से 24 दिन पहले लापता हुई किशोरी विनिता उरांव को रांची रेलवे पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। दस वर्षीय विनिता अपने घर जाने के इरादे से पोकला से ट्रेन पर सवार होकर हटिया पहुंची थी और लोहरदगा जाने वाली ट्रेन में चढ़ने ही वाली थी कि रेलवे पुलिस की नजर उस पर पड़ी। जांच में उसके अकेले होने पर पुलिस ने उसे सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया। इधर गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद कामडारा पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। मंगलवार को पता चलने पर पुलिस टीम ने न्यायालय प्रक्रिया पूरी कर बच्ची का गुमला में बयान दर्ज कराया और उसे माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। विनिता उरांव, लोहरदगा जिला के नरौली निवासी सुखैर उरांव की पुत्री है, जो जुलतन तोपनो के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी और 18 अक्टूबर से लापता थी। बच...