कुशीनगर, जून 22 -- कुशीनगर। उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी का जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह 24 जून को शाम को जिले में पहुंचेगी। जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 25 जून को महिला जन सुनवाई कार्यक्रम कसया के तहसील सभागार में आयोजित होगा। इसमें डीएम द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष तथा सम्बन्धित थाने के सीओ के साथ जिले में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा करेंगी। जनसुनवाई के बाद सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...