गाजीपुर, जुलाई 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के तहत ऑनलाईन 20 जुलाई तक करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन लिये गये थे। 24 जुलाई को पूर्वाह्न 11:00 बजे से शाम पांच बजे तक साक्षात्कार के अभ्यर्थी मौजूद रहेंगे। साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षित लाभार्थियों को बैंकों की विभिन्न योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत ऋण दी जाएगी। उन्होने कहा कि पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति स्वयं या पति या पत्नी आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र पर उपस्थि...