आगरा, जुलाई 16 -- दिव्यांगजन को प्रदत्त बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की मरम्मत के लिए विजय नगर कॉलोनी स्थित राजकीय संकेत मूकबधिर विद्यालय में 24 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि जनपद आगरा में निवासरत ऐसे दिव्यांगजन, जिन्हें बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पूर्व में प्रदान की गई है। उनकी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल में तकनीकी कमियां या खराब हैं। वे 24 जुलाई को शिविर में पहुंचकर मरम्मत करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...