रांची, सितम्बर 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सभी 24 जिलों में अनाजों को रखने के लिए 72 नए गोदाम बनाने की कवायद शुरू की गई है। सिदो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड (सिद्दोकोफेड) द्वारा 2500 मीट्रिक टन (एमटी) के एक-एक गोदाम बनाए जाएंगे। सिद्दोकोफेड ने सभी जिलों में जमीन चयनित करने का काम शुरू किया गया है। इसके लिए संबंधित जिलों के उपायुक्तों से पत्राचार भी किया गया है। जमीन चयनित करने का काम दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाना है। इससे जिलों में अनाज रखने में काफी सहूलियत होगी। कुल 72 प्रस्तावित गोदामों में से बड़े जिलों में अधिकतम तीन और छोटे में दो-दो निर्माण किया जाएगा। एक-एक गोदाम के निर्माण में कुल 4.30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस तरह सभी 72 गोदामों के निर्माण में कुल 310 करोड़ खर्च किए जाएंगे। गोदाम निर्माण ...