अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में 24 जनवरी को नुमाइश स्थित कृष्णांजलि नाट्यशाला में यूपी दिवस मनाया जाएगा। कृष्णांजलि नाट्यशाला में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी व प्रदेश के गन्ना चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण शामिल होंगे। यूपी दिवस को जनपद स्तर पर उत्साह के साथ मनाए जाने के संबंध में सीडीओ योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं, विभागीय सहभागिता एवं समन्वय से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। सीडीओ ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि यूपी दिवस समारोह जनसामान्य की सहभागिता के साथ सुव्यवस्थित, प्रभावशाली एवं स्...