रुडकी, दिसम्बर 29 -- लक्सर। ऊर्जा निगम की टीम ने रविवार देर शाम को देहात क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने नंदपुर गांव में संदीप, राहुल, लाल सिंह, रोहित और खेड़ी खुर्द में इलताफ, मुरसलीन, अब्दुल कादिर, रिजवान, खलील, शहजाद, पैगाम, कुर्बान के घर में बिजली की चोरी पकड़ ली। बाद में टीम ने मखियाली कलां में मेहरबान, वकील, शमशाद, राहुल, इलम, सुल्तानपुर में तेहसिन, अकलीम, अवर के घर में तथा मुबारिकपुर में अरविंद, बिरम सिंह, सतपाल और अंकित के घर में भी बिजली की चोरी पकड़ी है। सभी लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...