लखीमपुरखीरी, जून 27 -- शहर के मोहल्ला मिश्राना में बंद घर को निशाना बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। शहर के मोहल्ला मिश्राना में रहने वाले मनीष अवस्थी के घर पर ताला लगा हुआ था। मंगलवार की शाम उसके घर पर चोर ने धावा बोल दिया। चोर किसी तरह घर में दाखिल हो गया और घर में रखा पीतल की परात उठा ले गया। जब परिवार के लोग लौट कर वापस आया तो कमरों में बिखरा पड़ा सामान देखकर दंग रह गया। उसने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने घर के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिससे चोर की पहचान हो गई। पुलिस ने उसे चोरी के माल के साथ पुराने एसपी बांग्ला के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान अमन पुत्र महबूब निवासी प्यारेपुर लखीमपुर के रूप में हुई है। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। ...