पिथौरागढ़, मई 12 -- पिथौरागढ़। सीमांत में मौसम का बदला मिजाज जारी है। सोमवार को भी जिला मुख्यालय के साथ ही अन्य क्षेत्रों में मौसम खराब रहा। सुबह से ही यहां आसमान में बादल छाए रहे। इधर बीते 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश थल क्षेत्र में देखने को मिली है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक यहां 35.60 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा जनपद के अन्य हिस्सों में बारिश दस एमएम से कम देखने को मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...