अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़। डाक विभाग द्वारा डाक बुकिंग सेवा का विस्तार किया गया है। मुख्य डाकघर में 24 घंटे तो 26 पोस्ट ऑफिस में सुबह नौ से शाम चार बजे तक डाक बुकिंग की जाएगी। यह जानकारी प्रवर डाक अधीक्षक ने दी। अनक्लेम्ड असेट्स को 17 को कैंप अनक्लेम्ड असेट्स के सुगम व त्वरित निपटान के लिए कलेक्ट्रेट में 17 अक्टूबर को कैंप का आयोजन किया जाएगा। समाधान कैंप का आयोजन केनरा बैंक अग्रणी बैंक द्वारा किया जाएगा। इस कैंप में अनक्लेम्ड असेट्स से जुड़ी समस्याओं का निराकरण होगा। बौनेर क्षेत्र में तीन घंटे गुल रहेगी बत्ती 132 केवी उपकेन्द्र बौनेर से निर्गत 33 केवी मेडिकल, रावनटीला, धनीपुर, सुदामापुरी, मनकामेष्वर, औजौन सिटी, गडराना, कौछोण, पड़ियावली में विद्युत आपूर्ति तीन घंटे बाधित रहेगी। दोपहर 12 से 03 बजे तक कटौती होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...