बदायूं, जून 29 -- उझानी। नगर में आधे शहर की बिजली सप्लाई पिछले 24 घंटे से ठप है। जिससे उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। बिजली सप्लाई ठप रहने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब बिजली लाइन में फाल्ट होने से नगर के मोहल्ला अहिरटोला, किलाखेड़ा और साहूकारा मोहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। देरशाम लाइनमैनों ने फाल्ट सही कर देर रात सप्लाई सुचारू की तो रात 12 बजे महाराणा प्रताप चौक के पास अंडर ग्राउंड लाइन में बड़ा फाल्ट हो गया। जिससे सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई। शाम के समय सप्लाई सुचारू हुई तो लो बोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिससे न तो घरेलू सबमर्सिबल चल रहे न ही कूलर पंखे। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...