गौरीगंज, अगस्त 5 -- अमेठी। संवाददाता जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर लगातार हो रही बरसात से लोग परेशान हो गए हैं। अब तक 35 मकान जमींदोज हो गए हैं। शाहगढ़ में बरसात के चलते सैकड़ों बीघे धान की फसल डूब गई। मंगलवार को दोपहर तक धूप खिली रही, लेकिन बाद में आसमान पर घने बादल छा गए और जिले भर में झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से जहां किसानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान लौटी। वहीं कई परिवारों के लिए यह बारिश आफत बनकर भी आई। लगातार हुई बरसात के बाद प्रशासन ने राजस्व कर्मियों से हुए नुकसान का जायजा लेने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेठी तहसील क्षेत्र में सबसे अधिक 18 मकान ढहे। गौरीगंज में 4, मुसाफिरखाना में 5 और तिलोई तहसील में 8 मकानों के गिरने की जानकारी मिली है। इन हादसों में कई परिवार बेघर हो गए हैं। भारी बारिश की वजह से ब्लॉक शाहगढ़ के ग्राम...