मऊ, जुलाई 9 -- दोहरीघाट। सरयू नदी के जलस्तर का बढ़ने का क्रम तेजी से जारी है। बीते 24 घंटे में 28 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि से तटवर्ती लोगों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। नदी के जलस्तर पर नजर डाले तो सोमवार को 67.97 मीटर था जो मंगलवार को बढ़कर 68.25 मीटर हो गया। नदी इस समय खतरा बिंदु 69.90 से 1.65 मीटर नीचे है, लेकिन जलस्तर में बढ़ाव से तटवर्ती इलाकों में रहने वालों लोगों की धड़कने तेज हो गई हैं। हालांकि, सिंचाई विभाग और बाढ़खंड आजमगढ़ द्वारा कराए गए कटानरोधी कार्यों से अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी सरयू नदी रौद्र रूप धारण कर विनाशलीला शुरू कर सकती है। वहीं, बाढ़खंड आजमगढ़ चिऊटीडाड़ रिंग बन्धों की निगरानी बढ़ा दी है, जबकि सिंचाई विभाग के गोधनी, बीबीपुर रिंग बन्धों की सुरक्षा बढ़ा दी है। रेगूलेटरों पर भी सुरक्षा ...