सीवान, मई 10 -- सीवान,नगर प्रतिनिधि। जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। बीते 24 घंटे के भीतर जिले भर में चलाए गए अभियान में पुलिस ने कुल 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं अवैध शराब के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए देशी और विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हत्या, आत्महत्या सहित अन्य संगीन मामलों में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शराब के मामलों में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 152 लीटर देशी और 19.05 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गई है।वहीं एक हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 35 वारंटियों को दबोचा गया है। कार्रवाई के दौरान 1,48,500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है।इसके अलावा अनुसूचित जाति/...