हाथरस, जनवरी 12 -- हाथरस। सर्दी में भी कुत्ते खूंखार होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में जिले के अलग-अलग स्थानों पर 18 लोगों को कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया। सभी उपचार के लिए व एआरबी टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। ब्रह्मजीत निवासी परसारा, अमोल पुत्र सुनील निवासी विष्णुपुरी, लक्ष्मी 13 निवासी रमनपुर, राम लेबर कालोनी, कौशल रमनपु , काव्या श्रीनगर नई बस्ती, राजीव रमनपुर, नितिन खंदारीगढ़ी, जब्बार खान चुरसैन, अमित अईयापुर, राधा, शांति देवी भूरा नगला, ध्रुव शर्मा चामड़ गेट, उर्वशी शाहदरा दिल्ली, रजनी रमनपुर, रवी कुमार किंदौली और सतीश निवासी साकेत कॉलोनी को कुत्ते ने काट लिया। सभी उपचार के लिए जिला अस्पताल आए। वहां सभी को रेबीज टीके लगाये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...