मुंगेर, सितम्बर 1 -- मुंगेर , निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति और ही विकराल होते जा रही है। रविवार को गंगा का जलस्तर 39.21 मीटर तक जा पहुंचे। शनिवार शाम छह को गंगा का जलस्तर 39.09 मीटर था। 24 घंटे में जलस्तर में 12 सेमी की वृद्धि दर्ज की गयी। बजे से मुंगेर में गंगा नदी का डेंजर लाइन 39.33 मीटर है। अब डेंजर लेवल से गंगा का जलस्तर महज 12 सेंटीमीटर रह गई है। लगातार ऊंचे स्थानों की ओर प्रभावित लोग पलायन करने को मजबूर हैं। कुतलूपुर, जाफर नगर, टिकामपुर, तारापुर दियारा सहित निचले इलाकों में बाढ़ के कारण स्थिति भयावह हो गई है। इसके साथ ही कई पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। मूल रूप से गंगा पार के 6 पंचायत में लोगों को शुद्ध पानी भी पीने को नसीब नहीं हो रहा है। घर बाहर जलमग्न रहने के कारण शौच जाने में भी सोचना प...