सीतामढ़ी, अक्टूबर 5 -- सीतामढ़ी। जिले में शुक्रवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जलमग्न हो गया है। बारिश की वजह से नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। सड़कों पर जलजमाव से यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार विगत 24 घंटे में करीब सौ एमएम बारिश हुई है। यह बारिश पूरे जिले में हुई है। शहर की बिगड़ी सूरत, पानी से लबालब हुई सड़कें: शहर की सूरत पूरी तरह बदल दी है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से पूरा शहर मानो तालाब में तब्दील हो गया है। मुख्य सड़कें, बाजार, अस्पताल परिसर और आवासीय मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं। यह इस मानसून की अब तक की सबसे भारी बारिश बताई जा रही है। हर वार्ड का सभी खुला मैदान बारिश का पानी से भरकर सड़क पर बह रहा है। शहर के लगभग हर वार्ड में जलजमाव से जनजीवन...