सोनभद्र, अगस्त 6 -- सोनभद्र, संवाददाता जिले में दो दिन से कम बारिश हो रहीं हैं, इससे सोन नदी का जलस्तर में बीते 24 घंटे में 0.35 मीटर घटाव पर हैं, बुधवार को नदी का जलस्तर 168.65 मीटर रिकार्ड किया गया, इससे पहले मंगलवार को सोन नदी का जलस्तर 169 मीटर पर था, तीसरे दिन भी रिहन्द बांध का सात फाटक खुला रहा, सभी फाटक खोलकर 83600 क्यूसेक पानी निकासी जारी है, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ बजे बांध का जलस्तर 868.3 फीट पर आ गया है, उन्होंने कहा कि बांध में पानी का इनफ्लो भी धीरे-धीरे कम हो रहा है यदि कैचमेंट एरिया से पानी का इनफ्लो कम हुआ तो बुधवार को बांध के कुछ फाटक बंद किए जाएंगेl उन्होंने कहा 868 फीट से नीचे आने के बाद ही बांध के सभी फाटक बंद करने का निर्णय होगाl जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता शशिक...