मधुबनी, मई 14 -- झंझारपुर। भैरवस्थान थाना क्षेत्र में गश्ती पुलिस ने विदेश्वर स्थान कट के समीप एनएच 27 पर एक बाइक को जब्त किया। बाइक पर एक बैग था, जिसमें शराब थी। बाइक सवार गाड़ी गिराकर पुलिस की पकड़ से भाग गया। बैग से पुलिस ने 28 लीटर देसी नेपाली शराब भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि त्वरित अनुसंधान में यह बात सामने आई कि बाइक चालक अंधरामठ थाना क्षेत्र के ठकरी गांव का रहने वाला है। तत्काल पुलिस टीम ठकरी गांव से शराब धंधेबाज कालीकांत मंडल को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रविवार को पुलिस ने बाइक जब्त की थी। मंगलवार तक पूरे कांड का अनुसंधान और गिरफ्तारी पूरी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...