गोपालगंज, अगस्त 9 -- गोपालगंज। जिला पुलिस ने शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शराब कांड के 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित मांझागढ़ थाने के भैसही गांव के रंजय कुमार, फुलवरिया थाने के मदरवानी गांव के छोटेलाल यादव, अजय यादव, नगर थाने के हरखुआ के विकाश महतो, सिधवलिया के गंगवा गांव के उमाशंकर पटेल, यूपी के कुशीनगर जिले के चौराखास थाने के कोईलसवा कपरठिका गांव का विशष्ठ कुशवाहा व तरेया सुजान थाने के अहिरौली दान गांव का सचिन्द्र सिंह, इन्द्रजीत सिंह व रितंजय कुमार यादव हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपितों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...