बहराइच, जनवरी 14 -- कैसरगंज। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को राजस्व ग्राम कड़सर विटौरा के खाता संख्या 515, 516 व 185 पर दर्ज खातेदार रामदास पुत्र हरिप्रसाद की मौत के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर वरासत की प्रक्रिया पूर्ण की। मृतक के वारिसान राजकाना पत्नी रामदास, अल्पना सैनी पत्नी दिलेराम पुत्रवधू एवं अनुज कुमार नाबालिग पुत्र दिलेराम पौत्र के पक्ष में वरासत दर्ज की गई। तहसीलदार मीना गौड़ के माध्यम से निशुल्क प्रमाणित उद्धरण खतौनी मृतक की पुत्रवधू अल्पना सैनी को लेखपाल पवन कुमार ने उपलब्ध कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...