मधुबनी, मार्च 1 -- मधुबनी । जिले में शुक्रवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दिनभर आसमान में बादल छाया रहा। तेज धूप नहीं निकलने से लोगों को फिर से ठंड का अहसास हुआ। लोग अपने ठंड वाले कपड़े फिर से निकाल लिये। मौसम विभाग द्वारा एक से पांच मार्च तक के मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार में पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से अगले 24 घंटों में आसमान में गरजवाले बादलों के बनने के साथ साथ उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...