लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 26 -- भीषण शीत लहर के बीच 24 घंटे में कस्बा में दो लोगों को सुबह अचानक हार्ट अटैक पड़ गया। परिजनों ने इलाज के लिए दौड़ लगाई, तब तक देर हो चुकी थी। समुचित इलाज न मिलने पर दोनों असमय मौत के मुंह में समा गए हैं। एक शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है जबकि दूसरे शव को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। शुक्रवार को सुबह 3 बजे करीब मोहल्ला पूर्वी लखपेडां निवासी 50 वर्षीय सुरेश को अचानक दिल का दौरा पड़ने से परिजन इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। इस सूचना से घर में चीख- पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सुबह इसी समय मोहल्ला सरैया निवासी 35 वर्षीय परवीन को सर्दी में काम करते समय अचानक दिल क...